Breaking News
Home / ताजा खबर / गृह मंत्री अमित शाह ने खुलासा करते हुए बताया आखिर क्यों दिए गए जम्मू-कश्मीर पुलिस को सबसे ज्यादा बहादुरी पुरस्कार

गृह मंत्री अमित शाह ने खुलासा करते हुए बताया आखिर क्यों दिए गए जम्मू-कश्मीर पुलिस को सबसे ज्यादा बहादुरी पुरस्कार

केंद्र सरकार ने विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के जवानों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 939 सेवा पदक प्रदान किए है।बता दें कि इनमें वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदक शामिल हैं।इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन जवानों के नामों की सूची जारी की है,जिन्हें वीरता के लिए पुलिस पदक,विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक तथा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।वहीं वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदकों में से 115 पदक जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में वीरता दिखाने वाले जवानों को दिए गए हैं।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के जवानों को मिले इस सम्मान के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं देते हुए इन जवानों को दिए गए पुरस्कार का कारण भी बताया और कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की अगुआई कर रही है और यह पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 115 वीर पुरस्कार जीता है।यह उनकी वीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों को बधाई देता हूं और उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं।पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमारे बहादुर पुलिस कर्मियों को पहचानने और उनका सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

73वें गणतंत्र दिवस पर आतंकवादी रोधी अभियान में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी बाबू राम की पत्नी को भारत के सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है।आपको बता दें कि सहायक उप निरीक्षक बाबू राम 29 अगस्त 2020 को श्रीनगर में चलाए गए एक आतंकवाद रोधी अभियान का हिस्सा थे।वहीं तीन आतंकवादियों ने पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के संयुक्त दल पर हमला कर दिया था और पास ही एक स्थान पर जा छिपे थे।इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने तुरंत ही इलाके को घेर लिया था,जिसके बाद गोलीबारी शुरू हुई जिसमें तीनों आतंकवादी मारे गए थे।इस दौरान प्रदेश पुलिस के सहायक उप निरीक्षक बाबू राम भी इस अभियान में शहीद हो गए थे।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com