Breaking News
Home / खेल / IND vs WI: कुलदीप की फिरकी में उलझें कैरिबियाई

IND vs WI: कुलदीप की फिरकी में उलझें कैरिबियाई

भारत और वेस्‍टइंडीज(IND vs WI) के बीच जारी एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में खेल गया। भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्‍टइंडीज को पांच विकेट से हरा कर सीरीज पर बढ़त हासिल कर ली हैं। इस मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया।

भारत और वेस्‍टइंडीज (IND vs WI) के मैच में कानपुर की शान कुलदीप यादव ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन कर यह मैच भारत को झोली में डाल दिया। वहीं सर रवींद्र जडेजा ने हेटमायर सहित तीन विकेट निकाल कर वेस्‍टइंडीज की कमर तोड़ दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मात्र 23 ओवर में ऑल आउट हो गई।

वेस्टइंडीज ने एक ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए और टीम 114 रन पर ऑल आउट हो गई। कुलदीप ने 3 ओवर में 2 मेडन और 6 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज के जवाब में भारत ने 22.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने में 1-0 की बढ़त बना ली है।

About News Desk

Check Also

Gautam Gambhir को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई पर लगी रोक !

Written By : Amisha Gupta टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कोच गौतम गंभीर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com