पाकिस्तान की नापाक हरकत की वजह से देश ने एक और वीर जवान को खो दिया है। जम्मू कश्मीर में एलओसी पर तैनात सहारनपुर के रहने वाले निशांत शर्मा सीजफायर उल्लंघन के दौरान पाकिस्तानी फायरिंग में जख्मी हुए थे। उनका उधमपुर स्थित बेस अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
शहादत की खबर मिलने के बाद निशांत के घर और पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। निशांत शर्मा साल 2009 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे और इस वक्त 61वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। निशांत का 4 दिनों तक इलाज चलता रहा लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। निशांत की करीब चार साल पहले ही शादी हुई थी। निशांत के अलावा उनके एक छोटे भाई भी सेना में कार्यरत हैं और इस वक्त उनकी मेरठ में तैनाती है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद निशांत की शहादत पर उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है। वहीं यूपी सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है।