सेंट्रल डेस्क, फलक इक़बाल:- हमने अक्सर मोबाइल फोन की बैटरी में हुए धमाके की वजह से होने वाले हादसों की कई खहबरें सुनी हैं। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें थाइलैंड के एक 24 वर्षीय युवक की मौत कानों में ईयरफोन लगाने के कारण हुई है। सूत्रों के मुताबिक, थाइलैंड पुलिस को इस बात का शक है कि इस युवक की मौत स्मार्टफोन द्वारा हुए इलेक्ट्रोक्यूशन की वजह से हुई होगी। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
थाईलैंड पुलिस का यह भी मानना है कि युवक की मौत मुख्य रूप से शॉर्ट सर्किट के कारण हुई होगी। ऐसा माना जा रहा है कि 24 वर्षीय युवक अपना स्मार्टफोन चार्जिंग में लगाकर कोई गाना सुन रहा होगा या किसी से बात कर रहा होगा। पुलिस का यह भी कहना है कि स्मार्टफोन Samsung का कोई मॉडल था और इसे किसी सस्ते थर्ड पार्टी चार्जर से चार्ज किया जा रहा था। साथ ही ये भी पाया गया कि युवक अपने होठों पर ईयरफोन के माइक्रोफोन वाले हिस्से को रखा हुआ था।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।