सेंट्रल डेस्क, साहुल पाण्डेय : एक ओर जहां संसद में आज राफेल मामले को लेकर कैग की रिपोर्ट पेश होने को हैं तो वहीं दूसरी तरफ संसद के बाहर विपक्ष जोरदार प्रदर्शन कर रहा है। विपक्ष सराकर को सिर्फ राफेल हीं नहीं बल्की अलग—अलग मुद्दो पर एक साथ घेरने में लगा है। एक तरह से कहें तो विपक्ष ने आज संसद को चारों ओर से घेर लिया है। संसद की कार्यवायीशुरू होने से पहले विपक्ष अलग—अलग मुद्दो पर नरेंन्द्र मोदी सरकार को घेरने में लगा है।
कांग्रेस, टीएमसी और टीडीपी कर रहीं है प्रदर्शन
संसद के बाहर सबसे पहले आज टीडीपी का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर टीडहपी के नेता यहां प्रदर्शन करते दिखे। टीडीपी के नेता हाथों में तख्ते लेकर विशेष राज्य के दजें के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें सोमवार को इसी मांग को लेकर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भरूख हड़ताल किया था। वहीं कल मंगलवार को भी रैली निकालते हुए नायडू ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था।
Delhi: Telugu Desam Party MPs protest against the Central government in the Parliament premises, demanding special status to Andhra Pradesh. pic.twitter.com/k9foLi5QvE
— ANI (@ANI) February 13, 2019
वहीं दूसरी ओर बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी भी संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहीं है। हाल हीं में बंगाल में पुलिस और सीबीआई के बीच टकराव का मामला राष्ट्रीय स्तर पर गरमाया था। वहीं ममता ने मोदी सरकार को तानाशाही करार दिया था। ससंद के बाहर टीएमसी के कार्यकर्ता हाथो में बैंनर लिए हुए हैं जिसपर लिखा गया हैं कि मोदी सराकर की एक्सपायरी टेड ओवर हो चुकी है।
Delhi: Trinamool Congress MPs protest wearing black clothes against the Central government in the Parliament premises. pic.twitter.com/QVnh1uqR8x
— ANI (@ANI) February 13, 2019
दोनों पार्टियों के इस विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस भी संसद के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गई हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, पी चितंबरम सहीत कांग्रेस के कई बड़े नेता पहुंचे हैं। कांग्रेस संसद के बाहर राफेल मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं राहुल गांधी इस दौरान टीडीपी के विरोध प्रर्दशन में भी शामिल हुए है।
Delhi: Earlier visuals of protest by Congress party, in the Parliament premises over Rafale deal. pic.twitter.com/7ciCSjXmO4
— ANI (@ANI) February 13, 2019
विपक्ष के विरोध को देखते हुए संसद की कार्यवाही को आज दोपहर 12 बजे के लिए स्थिगित कर दिया गया है। यू कहे तो विपक्ष का विरोध प्रदर्शन कारगर सिद्ध होते दिख रहा है। विपक्ष ने हर मुद्दे को लेकर संसद की कार्यवायी शुरू हाने से पहले ही सराकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।