बिहार को लम्बे समय से बीमारू राज्य की श्रेणी में गिना जाता रहा है लेकिन होने जा रहा है बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प, जानिए कहाँ बनने जा रहे हैं नए अस्पताल
राज्य सरकार पटना में बच्चों की सभी बीमारियों के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाएगी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गुरुवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की ,उन्होंने बताया कि अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, और यहां बच्चों से जुड़ी हर बीमारी का बेहतर इलाज होगा।
मंत्री सदन में प्रथम अनुपूरक बजट के दौरान स्वास्थ्य विभाग के बजट पर बोल रहे थे। पटना में फिलहाल तीन स्पेशलिटी अस्पताल है इनमें मधुमेह के मरीजों के लिए आयकर गोलंबर स्थित न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल। हड्डी के लिए राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल और आंख के लिए राजेंद्र नगर अस्पताल लेकिन बच्चों के लिए एक भी सुपरस्पेशलिटी थी अभी नहीं है। प्राइवेट में महावीर मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित महावीर वात्सल्य अस्पताल है ,जहां कम खर्च पर बच्चों का इलाज होता है।
आईजीएमएस में होगी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा, नए ओटी भवन में होगी इसके लिए अलग से तीन मंजिला ओटी भवन का निर्माण किया जाएगा। नए भवन में 6 ऑपरेशन थिएटर बनाया जाएगा, ओटी भवन के लिए राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने अपने फंड से ₹ 2 करोड़ दिए हैं बाकी खर्च संस्थान की ओर से किया जाएगा। संस्थान में अभी भी 20 ओटी है । ओटी का निर्माण से 26 हो जाएंगे ,नए भवन में मॉड्यूलर और सेमी मॉड्यूलर ओटी का निर्माण किया जाएगा ।
ओटी भवन में ओटी निर्माण पर करीब ₹ 5 करोड़ खर्च होने का अनुमान है ,इसकी पुष्टि मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने की, उन्होंने बताया कि भवन में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा बहाल करने की योजना है। नया भवन पुराने भवन के पैरलल होगा । और नए से पुराने भवन में आने जाने की व्यवस्था भी होगी, इसके अलावा 6 प्रि ओपरेशन बेड और 6 पोस्ट ऑपरेशन बेड होंगे। निर्माण कार्य डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा।