Breaking News
Home / ताजा खबर / घाटी के बाद अब जम्मू के नेता पर कार्यवाही,पूर्व मंत्री लाल सिंह हुए नज़रबंद

घाटी के बाद अब जम्मू के नेता पर कार्यवाही,पूर्व मंत्री लाल सिंह हुए नज़रबंद

अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले के बाद घाटी में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ हैं। सावधानी के तौर पर पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष ‘चौधरी लाल सिंह’ को नजरबंद किया गया हैं। लाल सिंह जम्मू के पहले नेता हैं जो सुरक्षा के कारण नज़रबंद किये गए हैं। चौधरी लाल सिंह को जम्मू के गांधीनगर में उनके सरकारी आवास से निकलने की इजाजत नहीं हैं।

बता दें कि जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने से पहले घाटी के नेताओं को नजरबंद किया गया था। जिसमे मेहबूबा मुफ़्ती, उमरअब्दुल्ला और अन्य नेताओ को नज़रबंद किया गया था।


नेशनल कॉन्फ्रेंस (N.C) के वरिष्ठ नेता ‘फारूक अब्दुल्ला’ ने बयान में बताया की घाटी में लोगो को कैद किया जा रहा हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इससे पहले रविवार रात में डर जाहिर किया था कि उन्हें मुख्यधारा के अन्य नेताओं के साथ नजरबंद किया जाने वाला है, वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख ‘महबूबा मुफ्ती’ ने इस कदम को अजीब बताया था।

https://www.youtube.com/watch?v=ma3BLU4gqRc

 

Written by : Heeta Raina

 

 

 

About News10India

Check Also

31 साल बाद यूपी बम ब्लास्ट का फरार आरोपी नजीर अहमद श्रीनगर से गिरफ्तार !

Written By : Amisha Gupta उत्तर प्रदेश में 31 साल पहले हुए बम ब्लास्ट मामले …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com