Breaking News
Home / ताजा खबर / ग्रामीणों की सहमति से बनेगा “अटल बिहारी बाजपेई रेलवे स्टेशन”

ग्रामीणों की सहमति से बनेगा “अटल बिहारी बाजपेई रेलवे स्टेशन”

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर बनने जा रहा है रुड़की के बनेड़ा गांव में एक रेलवे स्टेशन। जिस के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट लिया है।

मेरठ प्रांत के बजरंग दल के प्रमुख विकास त्यागी ने जिले के ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर बताया था कि केंद्र सरकार द्वारा देवबंद से रुड़की तक रेलवे लाइन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसके तहत कोतवाली क्षेत्र के गांव बनेड़ा में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए।

रेलवे मंत्रालय ने हिंदू संगठनों और जिले के लोगों की मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से रेलवे स्टेशन के नामकरण के संबंध में रिपोर्ट की मांग की है।

अधिकारियों के बताए अनुसार एसडीएम देवबंद राकेश कुमार सिंह ने एक वर्ष पूर्व शासन को रेलवे स्टेशन का स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की बात कही थी। रिपोर्ट में हिंदू संगठनों की मांग का भी हवाला दिया गया था।

शुरुआत में जिले के 20 गांवों के ग्राम प्रधानों को समर्थन पत्र सौंपा गया था। जिसमें कि गांव दिवालहेड़ी के प्रधान राजकृष्ण, साल्हपुर के ग्राम प्रधान ममता देवी, बास्तम के प्रधान विनय कुमार, सुलतानपुर के प्रधान अनिल त्यागी, देवबंद देहात के प्रधान बबलू मौर्य समेत 20 गांव के प्रधानों समेत जिला पंचायत सदस्यों ने स्टेशन के नाम स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से रखने को लेकर प्रस्ताव पारित कर प्रशासन को सौंपा था।

गांव के पंचायतों और ग्रामीणों के राय अनुसार ही बडनेरा में बनने वाले रेलवे स्टेशन का नाम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए नामकरण संबंधित रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंप दी गई है।

About news

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com