Breaking News
Home / ताजा खबर / डेट पर जाने से पहले एक महिला ने अंजान शख्स को सर्च किया गूगल पर,नतीजे देख रह गई दंग

डेट पर जाने से पहले एक महिला ने अंजान शख्स को सर्च किया गूगल पर,नतीजे देख रह गई दंग

इन दिनों डेटिंग का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है,जिसके चलते लोग ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर लोगों से मिलते हैं और उनके बारे में बिना जाने ही उनसे मिलने के लिए तैयार हो जाते हैं और ऐसे में कई बार उन्हें धोखे खाने को भी मिलते हैं

डेट पर जाने से पहले एक महिला ने अंजान शख्स को सर्च किया गूगल पर,नतीजे देख रह गई दंग

बता दे की हाल ही में अमेरिका की एक महिला के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ जो अंजान आदमी के साथ डेटिंग पर जा रही थी लेकिन जाने से पहले उसने गूगल पर उसका नाम चेक कर लिया

बता दे की अमेरिका के नैशविले में रहने वाली शाइना के कार्डवेल एक कंपनी में रीक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्य करती हैं उन्होंने हाल ही में अपने अजीबोगरीब डेटिंग एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए शाइना ने कहा कि हिंज नाम की डेटिंग एप पर उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई थी जिसके साथ कुछ दिन बात करने के बाद उन्होंने पहली बार डेट पर जाने का विचार किया.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में मजबूत हो रहे ISIS और अलकायदा जैसे आतंकी संगठन, चीन ने भी कबूल किया सच

गूगल पर नाम सर्च करते ही महिला के उड़े होश

लोग आजकल डेटिंग शुरू करने से पहले अपने पार्टनर को सोशल मीडिया साइट्स पर स्टॉक कर लेते हैं जिसके चलते उनके बारे में और भी बातें जान सकें उस महिला ने भी बिल्कुल ऐसा ही किया बता दे की उसने डेट पर जाने से पहले अपने पार्टनर को सोशल मीडिया साइट तो नहीं, सीधे सर्च इंजन गूगल पर ही सर्च किया जिससे वो उसके बारे में सब कुछ जान सके

शख्स हो चुका था किडनैपिंग के मामले में गिरफ्तार

बता दे की शाइना ने जैसे ही शख्स को सर्च किया उसके होश उड़ गए. द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर बताया कि जब उसने गूगल पर शख्स का नाम टाइप किया तो उसे लगा कि वो किडनैपिंग के मामले में गिरफ्तार हो चुका है

यह भी पढ़ें: कंपनियों पर छापेमारी के दौरान भारत पर भड़का चीन, दी धमकी

यह जानकर शाइना दंग रह गई. और उसने अपने वीडियो में दूसरी महिलाओं को समझाया कि वो भी जब किसी अंजान शख्स के साथ डेटिंग पर जाएं तो उससे पहले उनके बारे में सोशल मीडिया के साथ-साथ गूगल पर भी उसकी जांच कर लें महिला ने कहा की सोशल मीडिया पर पूरा सच नहीं पता गल पाता है वही महिला के वीडियो पर कमेंट कर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की उनमे से एक महिला ने कहा कि यही वजह है कि वो डेटिंग साइट्स के जरिए लोगों को डेट नहीं करती है.

About News Desk

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com