सेन्ट्रल डेस्क, ज्योति : मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे रॉबर्ट वाड्रा की आज प्रर्वतन निदेशालय के सामने पेशी होनी है। ऐसे में बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बुधवार को बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि आज कांग्रेस दफ्तर के बाहर दो अपराधियों के पोस्टर लगे हैं, ये दो अपराधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा हैं।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
संबित पात्रा ने आगे कहा कि पहले अपराधी राहुल गांधी 5000 करोड़ के घोटाले में जमानत पर बाहर हैं, वहीं, दूसरे अपराधी रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी के सामने पेश हो रहे हैं। संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पेट्रोलियम और डिफेंस डील से रॉबर्ट वाड्रा को रिश्वत मिली और इन्हीं दलाली के पैसों से वाड्रा ने संपत्तियां बनाई हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लंदन में रॉबर्ट वाड्रा की 8 से 9 संपत्तियां हैं।
संबित पात्रा ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार तो कांग्रेस का अजेंडा है। कांग्रेस फैमिली बेल फैमिली है, यह अब पूरे देश को पता चल गया। एक रोडपति कुछ ही दिनों में करोड़पति कैसे बन गया जिसकी विदेशों में भी प्रॉपर्टी है।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
संबित पात्रा ने कहा कि 2019 की जंग ऐसे भ्रष्टाचारियों के बीच और पारदर्शी शासन के बीच में होने वाली है। आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश होंगे। इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कुछ पोस्टर लगाए गए थे, जो सुर्खियों में आए। इन पोस्टरों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीरें थी।