इस साल 2023 में आईसीसी (ICC) पहली बार भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन करने जा रहा है। बीते मंगलवार स्वतंत्रता दिवस के सुनहरे अवसर पर आईसीसी ने क्रिकेट के दीवानों के लिए एक बेहद अच्छी खबर शेयर की है। बताते चलें कि आईसीसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Men’s Cricket World Cup) 2023 को स्टेडियम में लाइव देखने के लिए फैंस ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत में पहली बार आईसीसी (ICC) वनडे वर्ल्ड कप आयोजित करने जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप (Oneday world Cup) को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों- शोरों से हो रही हैं। देशभर के स्टेडियम्स को इंटरनेशनल मैचों के लिए तैयार किया जा रहा है।
आईसीसी (ICC) ने इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी शेयर की है। ज्ञात हो कि पच्चीस अगस्त को टिकिट पर सेल लगाई जाएगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस इस मौके का बखूबी फायदा उठा सकते हैं। इस साइट पर आप मैच के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शाम 3:30 बजे से यहां https://www.cricketworldcup.com/register किया जाएगा।
गौरतलब है कि टिकटों की बिक्री इन तिथियों पर होगी-
25 अगस्त: गैर-भारत अभ्यास मैच और सभी गैर-भारत इवेंट मैच
30 अगस्त: भारत के गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में मैच
31 अगस्त: भारत के चेन्नई, दिल्ली और पुणे में मैच
1 सितंबर: भारत के धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में मैच
2 सितंबर: बेंगलुरु और कोलकाता में भारत के मैच
3 सितंबर: भारत का अहमदाबाद में मैच
15 सितंबर: सेमीफाइनल और फाइनल
By: मीनाक्षी पंत