बिहार के सिवान से एक हत्या का मामला सामने आया जहां ससुराल वालों ने 3 महीने पहले घर में आई बहू कि दहेज के लिए हत्या कर दी।
यह घटना सिवान के मांझवा गांव की है। जहां कि ससुराल वालों ने दहेज न मिलने पर नई बहू को उतारा मौत के घाट। मृतिका के पिता गंगा सागर ने ससुराल वालों पर दहेज नहीं दिए जाने को लेकर बेटी के हत्या का लगाया आरोप। बता दें कि बेटी के ससुराल पहुंचने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। वहीं घटना के बाद मौके से ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं। इस मामले में अब पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने तेजस ट्रेन में की यह शर्मनाक हरकत
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मांझवा गांव का रहने वाला है जिसका नाम धनंजय यादव है जो कि पेशे से एक कोचिंग संचालक और शिक्षक है। मिली जानकारी के मुताबिक फर्छुआ गांव के रहने वाले गंगा सागर ने अपनी बेटी की शादी मई 2021 को धूमधाम से धनंजय यादव के साथ की थी। अब परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही उनके दामाद और ससुराल के अन्य लोगो ने पैसे मांगने शुरू कर दिए। जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: आधुनिकता के चक्कर में गयी जान, शादी से पहले शारीरिक संबंध पड़ा जान पर भारी
इस मामले में मृतका के पिता ने जानकारी दी कि बीते सोमवार की देर शाम मांझवा गांव से उनके एक जानने वाले ने फोन पर यह खबर दी और बताया कि उनकी बेटी के पति और ससुराल के लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है और शव को जलाने ले जा रहे हैं। सुनते ही सभी हैरान रह गए और तुरंत बेटी के ससुराल पहुंच गए।
आगे उन्होंने बताया कि जब तक वे ससुराल पहुंचें तब तक उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी और सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो चुके थे। जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। घटना के बारे में सूचना मिलते ही मुफलिस थाना क्षेत्र की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।