Breaking News
Home / अपराध / दरभंगा के NH 57 पर दिनदहाडें मारी गोली, अपराधी फरार

दरभंगा के NH 57 पर दिनदहाडें मारी गोली, अपराधी फरार

आज दरभंगा में दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर तीन संख्या में अपराधी आये और बिजली मिस्त्री को घर से बुलाकर गोली मार दी।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार के दरभंगा जिले में युवक ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बाइक से तीन सवार युवक ने मोहम्मद कलाम नाम के युवक को गोली मार दिया। जिसे गंभीर हालात में डीएमसीच में भर्ती कराया गया। मोहम्मद कलाम मधुबनी जिला के बाबूबरही थाना क्षेत्र के कलुआ गाँव का रहने वाला है।

https://www.youtube.com/watch?v=9K50UEKAA6s&t=2s

दरभंगा में पिछले 7 सालों से पढ़ाई के साथ- साथ बिजली मिस्त्री का भी काम करता है। अपराधी ने गोली मारने से पहले बिजली के काम अपने घर मे करने का बहाना बना कर बुलाया और मब्बी थाना क्षेत्र के NH57 मब्बी पुल के पास गोली मार कर फरार हो गया। गोली लगे युवक की स्थिति नाजुक है डॉक्टर इलाज में जुटे हुए है।

दरभंगा से वरुण ठाकुर

About News10India

Check Also

Kolkata Rape murder case : CBI ने संजय रॉय के लिए मांगी मौत की सजा , 18 जनवरी को कोर्ट सुनाएगा फ़ैसला।

CBI ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमे संजय रॉय को मुख्य आरोपित …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com