सेंटल डेस्क आशीष:- आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की गुरुवार को सुनवाई के दौरान न्यायिक हिरासत फिर से बढ़ा दी गई है. सीबीआई द्वारा दर्ज इस मामले में अदालत ने हिरासत बढ़ाए जाने की कोई तारीख नहीं दी है. न्यायाधीश अजय कुमार कुहार ने कहा, ‘हिरासत बढ़ाई जाती है, लेकिन सीबीआई मामले में सुनवाई की अगली तारीख ईडी मामले में सुनवाई के बाद तय की जाएगी.’
INX media: Judicial custody of P Chidambaram in the CBI case has been extended, the period of judicial custody and date has not given by the court yet. Judge Ajay Kumar Kuhar says, "Custody extended but next date of hearing in CBI case will be decided after ED matter hearing." pic.twitter.com/RIAQxcVpNe
— ANI (@ANI) October 17, 2019
जज अजय कुमार कुहार ने गुरुवार को 3 बजे के लिए चिदंबरम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया था.
ईडी ने चिदंबरम के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया समूह को 2007-08 में मिली विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति में अनियमितता के लिए 2017 में पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था.
इस दौरान चिदंबरम वित्त मंत्री थे और आरोप है कि नियमों के विरुद्ध जाकर यह मंजूरी दी गई थी. एजेंसी ने चिदंबरम पर अपने बेटे कार्ति चिदंबरम के साथ मिलकर समूह के प्रवर्तकों इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी के जरिये कथित रूप से भ्रष्टाचार और धनशोधन का आरोप लगाया है. मोदी सरकार ने 2017 में एफआईपीबी को निरस्त कर दिया था. पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई ने इस मामले में 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और वे पिछले 55 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं.
https://youtu.be/vVl9Iz-s-T0