Breaking News
Home / ताजा खबर / रामलीला मैदान में कांग्रेस का ‘भारत बचाओ रैली’, 30 नवम्बर को जुटेंगे देश भर से कार्यकर्ता

रामलीला मैदान में कांग्रेस का ‘भारत बचाओ रैली’, 30 नवम्बर को जुटेंगे देश भर से कार्यकर्ता

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा की कि केन्द्र की ”जन-विरोधी नीतियों” के खिलाफ जिला-स्तर और राज्य-स्तर पर उसके आंदोलनों का समापन 30 नवम्बर को रामलीला मैदान में एक ”विशाल रैली” के साथ होगा. पार्टी ने 5 नवम्बर से 15 नवम्बर देश के कई हिस्सों में आंदोलन करने की योजना बनाई थी. इस दौरान कांग्रेस ने केन्द्र की बीजेपी नीत सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया.


 

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से कहा, ”आज, हमने फैसला किया है कि जिला और राज्य स्तरों पर आंदोलनों को 25 नवम्बर से पहले पूरा कर लिया जायेगा.”

उन्होंने यह भी कहा, ”हमने दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 नवम्बर को केन्द्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ एक विशाल रैली करने का फैसला लिया है. बैठक में इस रैली को ‘भारत बचाओ रैली’ नाम दिये जाने का भी निर्णय किया गया क्योंकि लोग बहुत ज्यादा दुखी हैं.”


 

कांग्रेस ने अपने महासचिवों, विभागों के प्रमुखों, राज्य इकाई के प्रमुखों और सीएलपी नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की. वेणुगोपाल ने कहा, ”केन्द्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों विशेषकर आर्थिक सुस्ती, किसानों के संकट, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों के खिलाफ आंदोलन कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी.”

https://www.youtube.com/watch?v=64s0uHfmn4Q

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com