महत्वपूर्ण मुद्दे पर क्यों खामोश हैं जनप्रतिनिधि
डिग्री काँलेज तथा रेल के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों की खामोशी से आम जनता काफी दुखी है । लोग जानना चाह रहें हैं काँलेज मे मुद्दे पर अब तक क्या प्रगति हुआ है ? क्यों अब तक काँलेज मे एक भी शिक्षक की नियुक्ति नही हुई हैं । आखिर क्यों जनप्रतिनिधि डिग्री काँलेज जाकर वहाँ का स्थिति जानने का कोशिश नही करते हैं ? जनप्रतिनिधियों द्वारा शिवहर को रेल लाईन(बापू धाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेल लाईन)से जोड़ने का दावा किया जाता रहा है लेकिन धरातल पर परिणाम शून्य हैं ! जबकि रेल लाईन से शिवहर को जोड़ने का अनुकूल समय है । एन एच,बेलवा डैम,अदौरी खोड़ीपाकर पुल,कोल्सो मोतनाजे पुल,पोस्टमार्टम हाउस,शंकरपुर बिंधी पुल से संबंधित कई समस्याएं यथावत है ।
https://youtu.be/AZSFrdHWVCo
आखिर किस मुद्दे पर वोट मांगेंगे जनप्रतिनिधि
स्थानीय सांसद, विधायक और प्रशासन को इन महत्वपूर्ण मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वास्तविक स्थिति जनता को बताना चाहिए । ये कहना है समाजिक कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र का । कहा रेल लाईन परियोजना का निर्माण कार्य अब तक शुरू न होना दुखद है । उन्होंने कहा आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में आम जनता के वोट का आधार राष्ट्रीय या राज्य का मुद्दा न होकर स्थानीय मुद्दा होगा । मुख्य रुप से रेल के मुद्दा पर लोग वोट डालेंगे ।
https://youtu.be/RHTvkwjO4qs