Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / चाय की दुकान पर शिवहर के विकास पर शिवहर के युवाओं के साथ चर्चा

चाय की दुकान पर शिवहर के विकास पर शिवहर के युवाओं के साथ चर्चा

महत्वपूर्ण मुद्दे पर क्यों खामोश हैं जनप्रतिनिधि

डिग्री काँलेज तथा रेल के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों की खामोशी से आम जनता काफी दुखी है । लोग जानना चाह रहें हैं काँलेज मे मुद्दे पर अब तक क्या प्रगति हुआ है ? क्यों अब तक काँलेज मे एक भी शिक्षक की नियुक्ति नही हुई हैं । आखिर क्यों जनप्रतिनिधि डिग्री काँलेज जाकर वहाँ का स्थिति जानने का कोशिश नही करते हैं ? जनप्रतिनिधियों द्वारा शिवहर को रेल लाईन(बापू धाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेल लाईन)से जोड़ने का दावा किया जाता रहा है लेकिन धरातल पर परिणाम शून्य हैं ! जबकि रेल लाईन से शिवहर को जोड़ने का अनुकूल समय है । एन एच,बेलवा डैम,अदौरी खोड़ीपाकर पुल,कोल्सो मोतनाजे पुल,पोस्टमार्टम हाउस,शंकरपुर बिंधी पुल से संबंधित कई समस्याएं यथावत है ।

https://youtu.be/AZSFrdHWVCo

आखिर किस मुद्दे पर वोट मांगेंगे जनप्रतिनिधि

स्थानीय सांसद, विधायक और प्रशासन को इन महत्वपूर्ण मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वास्तविक स्थिति जनता को बताना चाहिए । ये कहना है समाजिक कार्यकर्ता मुकुन्द प्रकाश मिश्र का । कहा रेल लाईन परियोजना का निर्माण कार्य अब तक शुरू न होना दुखद है । उन्होंने कहा आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में आम जनता के वोट का आधार राष्ट्रीय या राज्य का मुद्दा न होकर स्थानीय मुद्दा होगा । मुख्य रुप से रेल के मुद्दा पर लोग वोट डालेंगे ।

https://youtu.be/RHTvkwjO4qs

About News10India

Check Also

Akshara बनीं ‘श्रीवल्ली’, सामी-सामी पर डांस कर ‘Pushpa 2’ का किया प्रमोशन.

Written By : Amisha Gupta भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com