आज दिल्ली विश्वविद्यालय में वीमेंस एसोसिएशन ने मंगलवार को दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है.
इसका उद्घाटन कुलपति प्रो. योगेश कुमार त्यागी व मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी करेंगे। मेले में 70 स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला उद्यमियों तथा घरेलू कामगार उद्यमियों के अलावा विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों के छात्र हिस्सा लेंगे. एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. गीता सहारे के अनुसार, वंचितों, विकलांगों, दिव्यांग विद्यार्थियों को मुख्यधारा में लाने और उनकी प्रतिभा विकसित करने के उद्देश्य से भी कार्यक्रम रखे गए हैं. मेले का मुख्य आकर्षण महिलाओं लजीज व्यंजन होंगे.
इसके अलावा, बड़ी संख्या में लोक कलाकार प्रस्तुतियां भी देंगे. मेला पूरी तरह प्लास्टिक फ्री होगा. आयोजन नॉर्थ कैंपस स्थित पीजी वीमेंस हॉस्टल के पास होगा. सुबह 10 से शाम 7 बजे तक चलने वाले इस मेले में कोई टिकट नहीं होगा.
https://www.youtube.com/watch?v=N3taJAegYAA&t=94s