अगर आप का भी है जेल में एक रात गुजारने का मन तो हो जाइए तैयार। तिहाड़ के जेल में ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे आप एक रात जेल में गुजार सकेंगे। ये सेल उन लोगो के लिए है जिन लोगो को बिना कोई जुर्म किए एक बार जेल में जाना है और वहां का नजारा देखना है।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
15X30 फुट का कमरा। उसमें लगा टीवी, एलईडी लाइट्स, इंग्लिश-हिंदी न्यूज पेपर/मैगजीन, कमरे में अटैच टॉइलट/बाथरूम। बाहर निकलते ही मॉर्निंग वॉक के लिए शानदार नजारे वाला पार्क। ये खूबियां किसी होटल या सोसायटी के फ्लैट की नहीं हैं। तिहाड़ में ‘फील द जेल’ कॉन्सेप्ट के तहत बनाए जा रहे वन नाइट स्टे वाली सेल की हैं। लोग टिकट खरीदकर एक रात इसमें गुजार सकेंगे।
अभी सेल का किराया तय नही हुआ है लेकिन ऐसा माना जा रहा कि इसका किराया 500 रुपये के आसपास हो सकता है। इससे उन लोगो की इच्छा पूरी होगी जिनको जेल देखना है। जो बिना किसी अपराध जेल की रोटी खाना चाहते है।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
आपको बता दें कि इस जेल के चारों सेल में हरेक में टॉइलट, बड़ा सा कमरा जिसके बाहर पार्क है। जेल में रात गुजारने के समय परोसा जाने वाला खाना कैदियों द्वारा ही बनाया जाएगा। इसके साथ ही यंहा रहने वाले को बाकि कैदियों कि तरह ही फर्श पर सोना होगा। खाना भी उसी तरह से खाना होगा। गर्मियों में सिर्फ पंखे का ही इंतजाम होगा। इस सेल में एक रात में 40 लोग ही रुक सकेंगे।
यह भी देखें
https://www.youtube.com/watch?v=22hpO27wefg