मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में किसान गोलीकांड की दूसरी बरसी गुरुवार को मनाया गया इस दौरान किसान और किसान नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपी पुलिस अफसरों व जवानों पर करवाई को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया साथ ही उन्होंने कहा कि साथ ही चेतावनी दी कि अगले साल गोलीकांड की बरसी मंदसौर में नहीं, बल्कि भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर मनाएंगे।
आपको बता दें कि 06/ 2017 जून को किसानों पर गोली बरसाई गई, जिसमें पांच किसानों को जान गंवाना पड़ी और एक किसान की मौत पुलिस की पिटाई से हुई थी। जिसके बाद किसानो ने आरोपी की सज़ा को लेकर काफी भागदौड़ की, परन्तु न कोई मामला दर्ज हुआ न किसानों को मुहावजा मिला है।
जिसके बाद काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने किसानो को कर्ज माफ़ करने का समर्थन करते हुए कहा था कि ‘किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जायेगा।’ लेकिन, इसकी पहल अभी तक नहीं हो पायी। घटना के दूसरे बरसी पर एक बार फिर किसानों ने सरकार को घेरते नज़र आये।
गुरुवार को कटरावद कस्बे में देशभर के किसान संगठनों से जुड़े नेता यहां जमा हुए और उन्होंने पुलिस की गोली का शिकार हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी।