हज करने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन आज से हज यात्रा के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज एक्शन प्लान 2021 जारी कर दिया है। आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है। कोविड 19 के चलते हज कमेटी ने हज यात्रा 2021 में कई बदलाव किए हैं। इस बार हज यात्रा के लिए केवल 18 से 65 वर्ष की उम्र के आजमीन ही आवेदन कर सकेंगे। 18 से कम और 65 से अधिक यानी बुजुर्ग आजमीनों को हज यात्रा पर सऊदी अरब नहीं भेजा जाएगा। बिना मेहरम यानि पुरुष रिश्तेदार के बिना हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाली महिलाओं के लिए इसबार 500 सीटें आरक्षित की गई हैं। एक्शन प्लान के मुताबिक बिना मेहरम श्रेणी में हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं को तीन-तीन के ग्रुप में रवाना किया जाएगा। जबकि, पहले महिलाएं चार-चार के ग्रुप में रवाना होती थी। इसलिए ग्रुप के सदस्यों के मुताबिक ही महिलाओं को आवेदन करना होगा।हज कमेटी ने आजमीनों से ली जाने वाली हज यात्रा की पहली किस्त में बढ़ोतरी कर दी है। अब हज यात्रा में चयन के बाद आजमीन को पहली किस्त के तौर पर 1.5 लाख रुपये कमेटी के बैंक खाते में जमा करना होगा। जो पहले 81 हजार रुपये थे।
हज यात्रा का एक्शन प्लान 2021 से जुड़ी बड़ी बातें
आज से हज यात्रा के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर
कोविड 19 के चलते हज यात्रा 2021 में कई बदलाव
18 से 65 वर्ष की उम्र के आजमीन ही आवेदन कर सकेंगे
बिना मेहरम महिलाओं के लिए इसबार 500 सीटें आरक्षित
महिलाओं को तीन-तीन के ग्रुप में रवाना किया जाएगा
हज यात्रा की पहली किस्त में बढ़ोतरी
पहली किस्त के तौर पर 1.5 लाख रुपये जमा करना होगा