सेंट्रल डेस्क प्राची जैन: पहला डे-नाईट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2015 में खेला गया था। उस मैच में जोश हेजलवुड ने छह विकेट चटकाते हुए न्यूजीलैंड की हार की स्क्रिप्ट लिखी थी। तब से लेकर अब तक कुल 11 डे-नाईट टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं।
मजेदार बात है कि सारे मैच में नतीजे आए हैं। अब 22 नवंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में होने वाले डे-नाइट मैच पर दुनिया भर की निगाहें टिकीं हुईं हैं। यह दोनों ही टीम का पहला तो क्रिकेट इतिहास का 12वां डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।
अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पांच डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। तीन में से दो डे-नाइट टेस्ट जीत श्रीलंका इस फॉर्मेट की दूसरी सबसे सफल टीम है। पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज भी डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी कर चुके हैं। पाकिस्तान ने यूएई में वेस्टइंडीज और श्रीलंका टीम की डे-नाइट टेस्ट में मेजबानी की थी। कोलाकाता टेस्ट मैच के बाद भारत ऐसा करने वाला सातवां देश बन जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन सी टीमें डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी हैं और क्या रहा है उन मैचों का रिजल्ट?
1. ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (2015)
साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था। एडिलेड में 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच खेले गए इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए और दूसरी पारी में 208 रन बनाए। वहीं कंगारू टीम ने पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 187/7 का स्कोर बनाकर मैच पर कब्जा किया था।
2. पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (2016)
13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया। यूएई के दुबई में खेले गए इस मैच में कैरेबियाई टीम को 56 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी पारी 3/579 रन पर घोषित हुई। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 357 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में हालांकि पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और पूरी टीम 123 बनाकर ढेर हो गई, लेकिन पाकिस्तान को पहली पारी की बढ़त का फायदा मिला और वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 289 रन ही बना सकी।
3. ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (2016)
ऑस्ट्रेलिया ने 24 नवंबर से 28 नवंबर के बीच खेले गए इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। एडिलेड में हुए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 और दूसरी पारी में 250 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 और 127/3 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया।
4. ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (2016)
ऑस्ट्रेलिया ने 15 दिसंबर से 19 दिसंबर के दरमियान ब्रिस्बेन में हुए इस मैच में पाकिस्तान को 39 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 429 और दूसरी पारी में 202/5 का स्कोर बनाया। वहीं, पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 142 और दूसरी पारी में 450 रन पर सिमट गई थे।
5. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (2017)
बर्मिंघम में 17 अगस्त से 21 अगस्त के बीच खेले गए डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदा था। इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 209 रन से अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने 514 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की और फिर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 168 और दूसरी पारी में 137 रन पर समेट दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=n-427ZpSc_E&t=200s