Breaking News
Home / ताजा खबर / साउथ फिल्म की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, ‘ संगठन ने पुष्पा’ के गाने पर जाहिर की आपत्ति

साउथ फिल्म की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, ‘ संगठन ने पुष्पा’ के गाने पर जाहिर की आपत्ति

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ की कारण कुछ समय पहले सुर्खियों में बनी हुई थीं।बता दें कि पति नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं तथा धीरे-धीरे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं।लेकिन उनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं।हालांकि अब सामंथा की प्रोफेशनल लाइफ में भी परेशानियां आने लगी हैं।

गौरतलब है कि सामंथा रुथ प्रभु के खिलाफ नए गाने की वजह से एफआईआर दर्ज करवाई की गई है। ओ अंथया ओ… ओर अंथया’ गाने में सामंथा की अदाओं ने हर किसी को हैरान कर दिया है लेकिन एक संस्था को सामंथा का गाना पसंद नहीं आया है, जिस कारण उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अल्लू अर्जुन तथा रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ का आइटम नंबर ‘ओ अंथया ओ… ओर अंथया’ रिलीज हुआ है,जिसमें समांथा के लुक तथा उनके डांस को काफी पसंद किया गया गया।लेकिन इस गाने पर पुरुषों के एक संगठन ने आपत्ति जताई है। संगठन के अनुसार गाने के बोल पुरुषों के खिलाफ है और गाना पुरुषों को लेकर उनकी गंदी सोच जाहिर करता है।इस गाने को सुनके लगता है कि जैसे पुरुष हमेशा की सेक्स के बारे में सोचते रहते हैं।इसी कारण संगठन ने इस गाने को फिल्म से हटाने की मांग की है।

बता दें कि 17 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा दा राइज’ रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।फिल्म तेलुगू, तमिल, हिन्दी, मलयालम और कन्नड़ समेत कुछ छह भाषाओं में रिलीज होगी।आपको बता दें कि इसी फिल्म में सामंथा का डांस नंबर है,जिसको लेकर मेकर्स काफी उत्साहित थे,पर फिल्म का पॉपुलर गाना ही विवादों में फंस गया है।हालांकि फिल्म ‘पुष्पा दा राइज’ में चंदन की लकड़ी की तस्करी की जबरदस्त कहानी दिखाई जाएगी।इसके खिलाफ अल्लू अर्जुन जंग लड़ते हुए नजर आएंगे।फिल्म में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज का किरदार निभा रहे हैं।

About P Pandey

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com