Breaking News
Home / ताजा खबर / ‘पागलपंती’ के हैलोवीन पोस्टर्स से विशाल ददलानी की चेतावनी तक, पांच खबरें

‘पागलपंती’ के हैलोवीन पोस्टर्स से विशाल ददलानी की चेतावनी तक, पांच खबरें

सेंट्रल डेस्क: प्राची जैन

पागलपंती के हैलोवीन पोस्टर्स
फिल्म पागलपंती के हैलोवीन पोस्टर्स आज रिलीज हुए है। पोस्टर्स में सभी किरदार डराने के साथ ही हंसाते भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में अनिल कपूर, अरशद वारसी, जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट,इलियाना डिक्रूज, उर्वशी रौतेला, कृति खरबंदा और सौरभ शुक्ला मुख्य किरदार में हैं। वहीं फिल्म अगले महीने यानी नवंबर की 22 तारीख को रिलीज होगी।


 

फिल्मों का कलेक्शन
दिवाली से पहले 25 अक्टूबर को तीन फिल्मों ने सिनेमाघर में दस्तक दी। बात इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो सांड की आंख ने 10.14 करोड़, मेड इन चाइना ने 9.60 करोड़ और हाउसफुल ने 128. 17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं 18 अक्टूबर को रिलीज हुई सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान महज 2.36 करोड़ रुपये ही कमा पाई है।

फेमस डायलॉग्स पर ‘बाला’ आयुष्मान का रिएक्शन
आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म है बाला। इस फिल्म में आयुष्मान करीबन गंजे शख्स का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन में बिजी आयुष्मान ने एक नया ही तरीका खोज लिया है। आयुष्मान ने ड्वेन जॉनसन के डायलॉग ‘कैन यू स्मेल वॉट द रॉक इज कुकिंग?, मोगैम्बो उर्फ अमरीश पुरी के मशहूर डायलॉग ‘मोगैम्बो खुश हुआ’ और विन डीजल के फास्ट एंड फ्यूरियस को लेकर मजेदार मीम बनाया है।


 

विशाल ददलानी की चेतावनी
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर उन सभी को सख्त हिदायत दी है जो पुराने गानों को रीमिक्स कर रहे हैं। विशाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘चेतावनी: मैं उन सभी के खिलाफ कोर्ट में जाऊंगा जो भी विशाल-शेखर के गानों को रीमिक्स करेंगे। साकी- साकी के बाद मैंने सुना है कि कुछ लोग दस बहाने, दीदार दे, सजनाजी वारी वारी, देसी गर्ल सहित कई और गानों को रीमिक्स करने वाले हैं। अपने गानें बनाओ..।’

राजुकमार का पुराना वीडियो वायरल
फिल्म लव सेक्स और धोखा से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले राजकुमार राव फिलहाल में अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल हाल ही राजकुमार राव ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने फैमिली को बताया कि फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’  में वे न्यूड होने वाले हैं तो परिवार ने कैसा रिएक्शन दिया था इस खुलासे के बाद राजकुमार की फिल्म रागिनी एमएसएस से उनका किसिंग सीन वीडियो वायरल होने लगा है। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस कैनाज मोतीवाला के साथ इंटीमेट सीन दिए थे।

https://www.youtube.com/watch?v=bbXme2pE2pU

About News10India

Check Also

योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में दिया निर्देश कि, 1978 के संभल के दंगो की फिर होगी जांच , DM से एक‌ हफ्ते में मांगी रिपोर्ट।

उत्तर प्रदेश: यू.पी. विधानसभा में सी.एम.योगी के बयान के बाद निर्णय लिया गया है , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com