सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया है। साल 2001 में आई ‘गदर एक प्रेम कथा’ मूवी का सीक्वल गदर 2 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। बताते चलें कि मूवी ने 40.10 करोड़ की कमाई से ओपनिंग की और अब थामने का नाम नहीं ले रही है। गदर 2 मूवी ने पठान और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Gadar 2 फिल्म सिनेमाघरों में फैंस की खूब तारीफें लूट रही है। इसके साथ ही फिल्म की कमाई में भी इजाफा हो रहा है। रविवार को गदर 2 के कलेक्शन में करीबन अठारह प्रतिशत की बढ़त हुई है। पहले दिन मूवी का कलेक्शन 40.10 करोड़ रुपए रहा। दूसरे दिन करीब करीब 43.08 करोड़ रुपए मूवी ने छापे और तीसरे दिन 51.70 करोड़ की कमाई की। अब तक इसका कलेक्शन 134.88 करोड़ रुपए तक हो गया है।
इंडिस्ट्री के जाने- माने डायरेक्टर अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर 2 ( Gadar 2) को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। गौरतलब है कि फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में हैं। फैंस से प्रसंशा के साथ- साथ कमाई के मामले में भी मूवी खूब सफलता हासिल करती दिख रही है।
By: मीनाक्षी पंत