भारत के लोगों में हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों की दीवानगी काफी गहरी है। हॉलीवुड फिल्मों का जलवा विदेशों के साथ- साथ भारत में भी है। इसी बीच आज यानी शुक्रवार को हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्लू बीटल (Blue Beetle) आज भारत के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसी के साथ फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है।
हॉलीवुड (Hollywood) की मूवीज में चकाचौंध के बजाए एक्शन, इमेजिनेशन पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इसलिए भारत के लोगों को यह मूवीज आकर्षित करती हैं। मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों की दीवानगी से यह समझा जा सकता है। अब डीसी की ब्लू बीटल (Blue Beetle) भी भारत के फैंस के दिलों में घर करने के लिए बिल्कुल तैयार है। बताते चलें कि ब्लू बीटल फिल्म एंजेल मैनुएल सोटो (Angel Manuel Soto) के डायरेक्शन में बनी है और वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर (Warner Bros Pictures) के बैनर तले तैयार हुई है।
ब्लू बीटल (Blue Beetle) के ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस फिल्म रिलीज का दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे थे। बताते चलें कि फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है। भरपूर एक्शन से लैस इस फिल्म की कहानी एक युवा लड़के की है। जिसकी जिंदगी एक घटना से पूरी तरह बदल जाती है और इसके बाद वह बुराइयों से लड़ता है। फिल्म में शोलो मैरिडुएना लीड रोल में हैं। साथ ही ब्रूना मार्केजिन ने आपने दमदार अभिनय से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसके अलावा जॉर्ज लोपेज की एक्टिंग भी मूवी में खूब रंग जमा रही है।
By: मीनाक्षी पंत