Breaking News
Home / ताजा खबर / बिग बॉस के घर में शेफाली बग्गा पर टास्क रद्द होने से भड़के घरवाले

बिग बॉस के घर में शेफाली बग्गा पर टास्क रद्द होने से भड़के घरवाले

बिग बॉस 13 की शुरुआत से ही घर में कटेंस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़ों का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल ही में बिग बॉस के घर का पहला टास्क बीबी हॉस्पिटल दिया गया था।जिसे जीतने के लिए सभी कंटेस्टेंट ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। लेकिन अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद शेफाली बग्गा के कारण पूरे टास्क को रद्द कर दिया गया, जिससे घरवाले उन पर काफी भड़क गए हैं।

हाल ही में हुए बीबी हॉस्पिटल टास्क को पारस छाबड़ा, शेफाली बग्गा, देवोलीना, शहनाज़ गिल और माहिरा की टीम ने जीत लिया था।
इस टास्क के बाद बिग बॉस की एनाउंसमेंट हुई कि घरवालों को जीती हुई टीम में से किसी एक लड़की को आपसी सहमति से घर की पहली क्वीन चुनना है। इसके बाद पूरे घर में सोच-विचार कर देवोलीना को क्वीन बनाने का फैसला लिया था, जिस पर शेफाली बग्गा ने असहमति जताई।

घरवालों की आपसी सहमति के बावजूद शेफाली देवोलीना के क्वीन बनने के ख़िलाफ़ हो गयीं। उन्होंने कहा, बिग बॉस मैं सहमत नहीं हूं, मैं भी यहां गेम खेलने आई हूं, ये मेरा फैसला है,अपने लिए स्टैंड लेना, मैं भी विनर स्प्रिट रखती हूं। घर वालों की आपसी सहमति ना बन पाने के कारण बिग बॉस ने इस टास्क को पूरी तरह रद्द कर दिया, जिसके चलते इस हफ्ते घर में कोई भी क्वीन नहीं बनेंगी।

Written by: prachi jain

https://www.youtube.com/watch?v=VZxWkNXPaeM

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com