पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बाल-बाल बच गए। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दफ्तर में आज भीषण आग लग गई। उस दरमियान इमरान खान अपने कार्यालय में मौजूद थे और सचिवालय के साथ बैठक का हिस्सा बने थे ।
Pakistan media: A fire broke out on the sixth floor of the Prime Minister Secretariat. Prime Minister #ImranKhan was reportedly present on the fifth floor of the secretariat when the fire broke out (file pic) pic.twitter.com/wF03JLIput
— ANI (@ANI) April 8, 2019
बताया जा रहा है कि अभी तक आग लगने का सही कारण का पता नहीं लग सका लेकिन एजेंसियों के मुताबिक आग पाँचवें तले से आया और इमरान खान के सचिवालय का कार्यालय जोकि छठे तले पे हैं देखते ही देखते आग उसको भी अपने लपेटे में ले लिया। इस बारे में अभी कोई आलाकमान नेता अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते नहीं नज़र आ रहे है और ये बताना भी मुश्किल है की आग के दरमियान कितना नुकसान और कितनी जान-माल की क्षति हुई है।
फिलहाल इमारत के छठे तले पर फोर्स तैनात कर दिया गया है और घटनास्थल पर अग्निशमन दल की गाड़ी और आहटकर्मी मौजूद है।
Posted By : Rupak J