सेंट्रल डेस्क मानसी-भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव जो कि जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद है।पाकिस्तान का कहना था कि जाधव भारत के ख़ुफ़िया एजेंसी में काम करते थे और पाकिस्तान का रिपोर्ट तैयार कर भारत को सौपते है। जिस कारणवश उन्हें मार्च 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था।
अप्रैल 2017 में पाकिस्तान की सैन्य अदालत में जाधव को फांसी की सजा सुनाई गयी थी जिसके बाद भारत ने जाधव की फांसी की सजा रोकने के लिए मई 2017 में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और साथ ही 18 मई 2017 को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने सजा को स्थगित करने का आदेश दिया था।
एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय अदालत कुलभूषण जाधव के मामले में बुधवार को अपना फैसला सुनाएगा। भारत को उम्मीद है कि फैसला भारत के पक्ष में होगा। इस दौरान पाकिस्तान के कानूनी विशेषज्ञों की एक टीम ‘हेग’ पहुंच चुकी है। इस दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल भी शामिल है। भारतीय समय अनुसार यह फैसला करीब शाम 6:30 बजे सुनाया जाएगा।