Breaking News
Home / ताजा खबर / सीएम नितीश की सभा में डीजीपी एसके सिंघल ने कहा- अपनी मर्जी से शादी करने वाली लड़कियों की हो रही हत्या

सीएम नितीश की सभा में डीजीपी एसके सिंघल ने कहा- अपनी मर्जी से शादी करने वाली लड़कियों की हो रही हत्या

बिहार के समस्तीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधान यात्रा कार्यक्रम के मौके पर गुरुवार को DGP एसके सिंघल ने बेटियों को बड़ी नसीहत दे डाली है।आपको बता दें कि DGP एसके सिंघल ने कहा कि बेटियों को अपने मां-बाप की मर्जी से ही शादी करनी चाहिए और जो बेटियां मां बाप की मर्जी के बगैर खुद फैसला ले रही हैं,उनके साथ बहुत बुरा भी हो रहा है।इसी बिच अब सिंघल के इस बयान की लोग तीखी आलोचना कर रहे हैं।

अभिभावक करते रहे बच्चों से बातचीत

इसके साथ ही डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि इसके लिए पुलिस तो है ही लेकिन अभिभावकों को देखना होगा तभी आपके बच्चे सही रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं।अपराध के जो नए आयाम देखे जा रहे हैं,उसमें कम उम्र के लड़के पकड़े जा रहे है और ऐसा इसलिए कि इनके अभिभावक बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।आगे उन्होंने कहा कि हम भी दिन-रात कड़ी पढ़ाई करके ही आज यहां तक पहुंचे हैं।आज कई बेटियां हैं,जो शादी के लिए बिना माता-पिता की अनुमति के घर से निकल जाती हैं।हम सभी का दायित्व है कि अपने-अपने बच्चों से लगातार बात करते हुए अच्छी शिक्षा दें।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार राज्य में पूर्ण नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति के लिए चलाए जा रहे समाज सुधार अभियान के पांचवें चरण में समस्तीपुर पहुंचे हैं।इनके नेतृत्व में आज हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।

एसके सिंघल ने क्या कहा ,जानिए?

इसके अलावा एसके सिंघल ने कहा कि परिवार में मां और बाप दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।आज जहां देखने को मिल रहा है कि बेटियां बिना मां-बाप की अनुमति के शादी के लिए घर से निकल जाती हैं।इसका काफी दुखद परिणाम होता है।अगर आपके बच्चे स्कूल जाते हैं,तो वहीं से आप पूरी नजर रखें। हमारी बेटी स्कूल पहुंची या नहीं पहुंची,पढ़ी या नहीं,स्कूल और कॉलेज से वापस आई तो खुश है या नहीं,कोई परेशान या छेड़छाड़ तो नहीं कर रहा है।हमें इसका ख्याल रखना होगा।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com