Breaking News
Home / खेल / चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह, जानिए क्यों ?

चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह, जानिए क्यों ?

अंग्रेज टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक अहम खबर आ रही है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और फाइनल टेस्ट नहीं खेलेंगे। दरअसल बुमराह ने निजी कारणों से बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है। चौथे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट में  बुमराह की जगह उमेश यादव या मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है।

दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मार्च से खेला जाएगा। भारत सीरीज में अभी 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को आखिरी टेस्ट सिर्फ ड्रॉ करने की जरूरत है।

वहीं दूसरी खबर ये है कि इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स ईसीबी की रोटेशन नीति के तहत एक भी मैच खेले बिना भारत दौरे से वापस लौट चुके हैं। दरअसल वोक्स दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन किसी मैच में उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला था। वोक्स ने आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल सितंबर में खेला था।

आखिरी टेस्ट के लिए संभावित भारतीय टेस्ट टीम—-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंग अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित टेस्ट टीम —
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और मार्क वुड।

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com