Breaking News
Home / गैजेट / आज से iPhone 11, pro और pro Max सेल होगी शुरू

आज से iPhone 11, pro और pro Max सेल होगी शुरू

 

एप्पल (Apple) ने हाल ही में भारत iPhone 11 सीरीज का नया फोन लांच किया था. आज से भारत में iPnone 11 फोन की सीरीज कि सेल शुरू होने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने आईफोन 11 सीरीज के डिवाइसेज की प्री-बुकिंग शुरू की थी. अब लोग आईफोन 11 को अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे. सूत्रों की मानें तो एपल के ग्राहकों को आईफोन 11 की खरीदारी पर आकर्षक ऑफर्स और डील्स मिलेंगी. वही दूसरी तरफ एपल वॉच 5 सीरीज की सेल भी शुरू होगी.

iPhone 11 की कीमत :-

भारत में Apple iPhone 11 के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 64,900 रुपये होगी. यह फोन 27 सितंबर से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा. यह फोन 64 जीबी के अलावा 128 जीबी और 256 जीबी वेरियंट में भी मिलेगा. आईफोन 11 छह कलर वेरियंट में मिलेगा.

iPhone 11 के सभी वेरियंट की कीमत :-

iPhone 11 64GB- 64,900 रुपये
iPhone 11 256GB- 69,900 रुपये
iPhone 11 512GB- 79,900 रुपये

iPhone 11 प्रो के सभी वेरियंट की कीमत :-

iPhone 11 Pro 64GB स्टोरेज- 99,900 रुपये
iPhone 11 Pro 256GB स्टोरेज- 1,13,900 रुपये
iPhone 11 Pro 512GB स्टोरेज- 1,31,900 रुपये

iPhone 11 प्रो मैक्स के सभी वेरियंट की कीमत :-

iPhone 11 Pro Max 64GB स्टोरेज- 1,09,900 रुपये
iPhone 11 Pro Max 256GB स्टोरेज- 1,23,900 रुपये
iPhone 11 Pro Max 512GB स्टोरेज- 1,41,900 रुपये

Written by – Ashish kumar

https://youtu.be/JoGFZ98KOUs

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com