आईपीएल 2020 के लिए आज फाइनल खिताब के लिए जंग होने जा रही है। मुंबई इंडियंस की टीम आज पांचवां खिताब जीत पाती है या फिर दिल्ली कैपिटल्स पहली बार टूर्नामेंट की विजेता बनेगी ये देखने वाली बात होगी। दोनों ही टीम के पास विनिंग प्लेयर्स की भरमार है तो साफ है कि ये मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। रोमांच से भरे मुकाबलों के 52 दिन पूरे हो चुके हैं और आज विजेता का फैसला हो जाएगा। कोरोना संकट के बीच हुए ऐतिहासिक मुकाबले में एक एक मैच रोमांच से भरा रहा।
वहीं आज के मुकाबले को देखें तो एक तरफ आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ पांचवी बार टूर्नामेंट पर जीत दर्ज करने उतरेंगे। वहीं दिल्ली पिछले बारह सीजन में फिसड्डी साबित होने के बाद पहली बार फाइनल्स तक पहुंचने में कामयाब हो सकी हैं। टूर्नामेंट के रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई ने 15 में से 10 मैच जीते हैं जबकि दिल्ली ने 16 में से नौ मैचों में जीत दर्ज की। दिल्ली के मुकाबले मुंबई का सफर ना सिर्फ बेहतर रहा है बल्कि पूरे सीजन इस टीम ने शानदार प्रदर्शन भी किया है। मुंबई के बल्लेबाजों ने 130 छक्के जड़े हैं जबकि दिल्ली ने 84 छक्के लगाए हैं। क्विंटन डीकॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि रोहित शर्मा सीजन में कुछ वक्त तक चोटिल रहे लेकिन पूरे सीजन में शानदार कप्तानी का प्रदर्शन किया है।
हालांकि सूर्यकुमार यादव, गेंदबाज कागिसो रबाडा और एनरिच नॉर्खिया ने भी सीजन में खुद को साबित किया है। इसके अलावा पंड्या बंधुओं की जोड़ी भी खासी मुश्किल पेश करने जा रही है। दिल्ली के लिए शिखर धवन 600 से ज्यादा रन इकट्ठा कर चुके हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के सटीक यॉर्कर उनका इम्तिहान लेंगे।
मुंबई इंडियंस की टीम—
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम—
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्खिया, डैनियल सैम्स.