Breaking News
Home / ताजा खबर / बाबिल ने शेयर किया पापा इरफान का बनाया फैमिली वीडियो, भावुक हो गए फैन्स

बाबिल ने शेयर किया पापा इरफान का बनाया फैमिली वीडियो, भावुक हो गए फैन्स

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रहे इरफान खान को आज भी फैन्स और पूरी इंडस्ट्री भूल नहीं सकी है। इरफान ना सिर्फ एक दमदार एक्टर थे बल्कि एक शानदार इंसान भी थे। वहीं अब इरफान खान के बेटे बाबिल खान अक्सर अपने पापा को याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी यादों को फैन्स के साथ साझा करते दिखते हैं। बाबिल ने ऐसा ही एक फैमिली वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया है। इरफान खान की फैमिली के इस वीडियो को देखकर उनके फैन्स ना सिर्फ भावुक हो गए बल्कि फैन्स का प्यार भी कमेंट्स में देखने को मिला।

बाबिल वक्त वक्त पर अपने पिता से जुड़ी यादों को शेयर करते रहते हैं। इससे पहले बाबिल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में इरफान खान के हाथ पर मोर बैठा है। इस तस्वीर के साथ बाबिल ने लिखा था- मुझे अभी भी ऐसी लगता है जैसे आप लंबे शूट पर गए हैं, कई दिनों के लिए। वहां से आप वापस लौटेंगे। इसके साथ उन्होंने लिखा- कि रुह बनकर मिलूंगा उसको आसमां में कहीं, प्यार धरती पर फरिश्तों से किया नहीं जाता।

दरअसल इरफान खान का 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। इरफान कोलन इंफेक्शन को लेकर अस्पताल में भर्ती किए गए थे। इरफान खान दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com