Breaking News
Home / ताजा खबर / KabTakNirbhaya: कबीर सिंह के निर्देशक ने की सजा की मांग तो विक्रमादित्य ने फिल्म पर उठाए सवाल

KabTakNirbhaya: कबीर सिंह के निर्देशक ने की सजा की मांग तो विक्रमादित्य ने फिल्म पर उठाए सवाल

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  तेलंगाना के हैदराबाद की डॉक्टर से हुई हैवानियत के मामले में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। देशभर में आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं। बॉलीवुड हस्तियां भी जनता के सुर में सुर मिलाकर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं। इस बीच फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने भी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


 

संदीप रेड्डी वांगा ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- ‘डर एक ऐसा कारक है जो किसी भी समाज में चीजों को मौलिक रूप से बदल सकता है। डर का एक नया नियम होना चाहिए। कड़ी सजा के फैसले उदाहरण बनेंगे। देश की सभी लड़कियों को सुरक्षा की जरूरत है। मैं पुलिस से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द एक्शन लें।’

संदीप के इस ट्वीट पर निर्माता और निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी उनकी फिल्म कबीर सिंह को लेकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- ‘क्या वह डर उस लड़की को थप्पड़ मारने से रोक देगा।’


 

बता दें कि फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर का किरदार कियारा आडवाणी के किरदार को एक सीन में थप्पड़ जड़ देता है। कुछ लोग इस फिल्म को महिला विरोधी भी बता चुके हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

https://www.youtube.com/watch?v=nKH0G0ei6fI

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com