Breaking News
Home / ताजा खबर / करण जौहर को शाहरूख से क्यों मांगनी पड़ी माफी , जानकर होंगे हैरान
KARAN JOHAR SHARUKH KHAN
KARAN JOHAR SHARUKH KHAN

करण जौहर को शाहरूख से क्यों मांगनी पड़ी माफी , जानकर होंगे हैरान

बॉलीवुड में कुछ लोगों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है इनमें से एक जोड़ी है करण जौहर और शाहरूख खान की .लेकिन आपको बता दें कि इस समय करण जौहर विवादों में घिरे हुए है अपने ही प्राडक्शन बैनर की फिल्म केसरी की पहले दिन रिकार्ड कमाई की खुशी में करण जौहर ने एक ऐसे ट्वीटस को लाइक कर दिए है जिसपर बवाल मच गया है

दरअसल करण ने अपने टिवटर अकाउंट से ऐसे ट्वीटस को लाइक कर दिया है जिसमें एक यूजर ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की तुलना शाहरूख खान की फिल्म जीरो से करते हुए लिखा है कि अक्षय की तुलना में शाहरूख खान का स्टारडम कुछ भी नहीं । यही नहीं उसने शाहरूख खान के लिए अभद्र भाषा भी लिखी थी

फिर क्या इसके बाद शाहरूख के फैस करण पर भड़क गए और सोशल मीडिया पर करण को जम कर लताड़ा है और थोड़ी ही देर में #ShameOnKaranJohar (शर्म करो करण जौहर) ट्रेंड होने लगा।

इसके बाद करण ने मामल बढ़ते देख जल्द ही सफाई मांग ली , उन्होंने ट्वीट किया,’मेरे अकाउंट के साथ कुछ तकनीकी खामी चल रही है, जिसकी वजह से अजीबोगरीब चीजें ट्विटर पर पोस्ट हो रही हैं। कभी जूते की तस्वीर अपलोड हो जाती है तो कभी ऐसे ट्वीट लाइक हो जाते हैं जो मैंने पढ़े ही नहीं है और न ही मैं कभी यह कबूल करुंगा कि वह मैंने किए। जो भी हुआ उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं जल्द से जल्द इसे ठीक कराने की कोशिश कर रहा हूं।’

उसके बाद शाहरुख ने अपना रिऐक्शन दिया, लेकिन उनका रिऐक्शन पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे।

मसखरे और चालाकी भरे अंदाज़ में शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘सोशल मीडिया पर सफाई देने से मुझे सख्त नफरत है। करण जौहर का टैक्नॉलजी में हाथ तंग है, लेकिन उनमें काफी क्वॉलिटीज़ हैं, जैसे कि कपड़ों के मामले में उनकी पसंद का कोई मैच नहीं। ज़िंदगी की तरह ट्विटर पर दिशानिर्देश नहीं आते, इसलिए गलतियां हो जाती हैं….और फिर करण जौहर की उंगलियां भी मोटी हैं। प्लीज परेशान न हों। प्यार फैलाएं, नफरत या गुस्सा नहीं। तब और मज़ा आएगा।’

About Chandani Kumari

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com