Breaking News
Home / ताजा खबर / करीना कपूर ने कहा अगर मौका मिला तो करना चाहूंगी चालबाज़ जैसी फिल्म।

करीना कपूर ने कहा अगर मौका मिला तो करना चाहूंगी चालबाज़ जैसी फिल्म।

करीना कपूर को बॉलीवुड में 20 साल हो चुके हैं उन्होंने इस दौरान तमाम तरह के किरदार निभाए मगर एक ऐसा किरदार है, जिसे निभाने का मौका करीना कपूर को आज तक नहीं मिला।

आपको बता दें कि करीना बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। करीना कपूर खान पिछले कुछ समय से फिल्मी पर्दे पर अलग-अलग तरह के किरदार करके अपनी क्षमता को साबित करने की कोशिश कर रही है। अब वह अपने नए करियर में कुछ अलग करने की ख्वाहिश रखकर आगे बढ़ने की चाहत रखती है। कुछ दिन पहले उन्होंने इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की।


आपको बता दें कि करीना कपूर के दिल में एक चाहत थी श्रीदेवी की फिल्म चालबाज जो कि उनके करियर की पसंदीदा फिल्म में से एक है। करीना कपूर ने कहा कि ‘मुझे चालबाज की तरह यादगार फिल्म करने का अगर मौका मिले तो मैं कभी पीछे नहीं हटना चाहूंगी। उन्होंने आगे कहा कि मैंने  यह 35 बार देखी है और अगर मुझे इस तरह की फिल्म करने का मौका मिले तो मैं हमेशा तैयार हूं।

https://www.youtube.com/watch?v=bbrlhkGuGKI&t=37s

तैमूर के जन्म के बाद प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में सामंजस्य बिठाने के गुण के कारण भी करीना कपूर की काफी खूब तारीफ होती रही है।


Written by- Rupak J

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com