Breaking News
Home / ताजा खबर / जानिए डेल्टा वेरिएंट को लेकर किसकी कैसी है तैयारी

जानिए डेल्टा वेरिएंट को लेकर किसकी कैसी है तैयारी

एक तरफ जहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़ों में कमी देखी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ डेल्टा वेरिएंट के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

एक तरफ जहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़ों में कमी देखी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ डेल्टा वेरिएंट के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। डेल्टा वैरीअंट के बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया हैं। जिस कारण फेसबुक ने एक नया कदम उठाया है और अपना ऑफिस इस साल खोलने की बजाय अगले साल की शुरुआत तक के लिए स्थगित कर दिया है।

फेसबुक ने ऑफिस खोलने का निर्णय अगले साल के लिए स्थगित करते हुए अपने कर्मचारियों को यह भी कहा है कि ऑफिस खुलने से पहले उन्हें नोटिस भेजी जाएगी। साथ ही वे जब भी ऑफिस ज्वाइन करें तो अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करें। क्योंकि केस भले ही कम हो गया हो लेकिन कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है इसीलिए सावधानी बरतने की जरूरत है और किसी का वैक्सीन लगवा लेना काफी नहीं है।

यह भी पढ़ें: माँ मुंडेश्वरी की अनोखी गाथा।

वहीं समाचार एजेंसी एएफपी के सवाल के जवाब में फेसबुक ने कहा कि, ‘आंकड़े, तारीख नहीं हैं, जो ऑफिस में लौटने के लिए हमारे दृष्टिकोण को प्रेरित करता है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और विशेषज्ञों के साथ लगातार काम कर रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ऑफिस में वापसी की योजना को लागू कर सकें।’ फेसबुक का कहना है कि अभी के लिए आंकड़े यही बता रहे हैं कि डेल्टा वैरिएंट की वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

तो दूसरी ओर Google, Facebook और Microsoft का कहना है कि ऑफिस वापस आने वाले सभी वर्कर्स का वैक्सीनेटेड होना आवश्यक है। फेसबुक तो ऑफिस में लोगों से मास्क लगाए जाने को प्राथमिकता दे रहा है, भले ही वैक्सीन लग गई हो।

वहीं अगर वाशिंगटन की बात की जाए तो यह खबर मिली है कि माइक्रोसॉफ्ट 4 अक्टूबर से पूरी तरह से फिर से खोलने की तारीख तय की है। दूसरी तरफ ई-कॉमर्स अमेजन का भी यही कहना है कि सितंबर के बजाए अब अगले साल जनवरी तक कॉर्पोरेट ऑफिसों में कर्मचारियों की वापसी होगी।

अगर गूगल की बात की जाए तो गूगल ने बिना टीकाकरण वाले व्यक्तियों के लिए ऑफिस के दरवाजे बंद कर दिए हैं और अक्टूबर तक के लिए वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया है।

About news

Check Also

“पाकिस्तानी पंजाब की CM मरियम नवाज ने दीवाली पर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- ‘भारत संग मिलकर करेंगे स्मॉग का …

Written By : Amisha Gupta पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इस वर्ष दीवाली …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com