Breaking News
Home / खेल / लसिथ मलिंगा ने 12 घंटो के अंदर 2 मैच खेला, चटकाए 10 विकेट

लसिथ मलिंगा ने 12 घंटो के अंदर 2 मैच खेला, चटकाए 10 विकेट

12 घंटो के अंदर दो अलग-अलग देशों में दो-दो अलग मैच खेल लेना बाकई यह क्रिकेट के प्रति जूनून ही बयां करता है।
कुछ ऐसा ही कर दिखाया  श्रीलंका के स्टार और मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने ।

श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने महज 12 घंटों के भीतर दो अलग-अगल देशों में एक t-20 और एक 50 ओवर का मैच खेला।
आपको बता दे कि मलिंगा ने बुधवार को पहले आईपीएल मैच के दौरान जहाँ टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आने सामने थी जहां मलिंगा ने मुंबई के तरफ से चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे और वे सुबह ही कैंडी के लिए निकल पड़े जहां उनको सुपर फोर टूर्नामेंट खेलना था।


मलिंगा ने गॉल के तरफ से खेलते हुए दमदार प्रदर्शन कर 49 रन देकर सात विकेट चटकाए जोकि मलिंगा का लिस्ट-ए में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। लसिथ मलिंगा के शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत गॉल ने कैंडी को 156 रनों के बड़े अंतर से मात दी । इस तरह से  मलिंगा 12 घंटों के भीतर ही कुल 10 विकेट अपने नाम कर ।

आपको बता दे कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मलिंगा को अप्रैल महीने के लिए आईपीएल में खेलने की आज्ञा दे दी थी, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट भी खेलने पहुंचे।

Posted By : Rupak J

About News10India

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का किया वादा।

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो- शोरो से चल रहीं हैं , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com