महाराष्ट्र के सतारा के पास सुबह हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. हाईवे पर तेज रफ्तार दो बसों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है.
Pune division’s State Highway Superintendent, Milind Mohite: Five people have died and 10 have sustained injuries after a collision between two buses near Satara on Pune-Bangalore National Highway, earlier today. #Maharashtra
— ANI (@ANI) September 12, 2019
पुणे डिवीजन के स्टेट हाईवे अधीक्षक मिलिंद मोहिते ने बताया कि पुणे बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर सतारा के पास दो बसों की आपस में टक्कर हो गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 10 गंभीर रूप से घायल है.
उन्होंने आगे बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची और रात बचाव का कार्य शुरू कर दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतकों की पहचान के लिए उनके परिवार वालों को बुलाया.
Written By: Ashish Kumar
https://www.youtube.com/watch?v=9K0eSc4e_Ko&t=101s