Breaking News
Home / ताजा खबर / जम्मू कश्मीर में ‘आर्टिकल 370’ को खत्म करने पर माहिरा खान ने जताई नाराजगी, बोली: स्वर्ग जल रहा है।

जम्मू कश्मीर में ‘आर्टिकल 370’ को खत्म करने पर माहिरा खान ने जताई नाराजगी, बोली: स्वर्ग जल रहा है।

जम्मू कश्मीर में ‘आर्टिकल 370’ को खत्म करने पर पाकिस्तानी कलाकार असहज हो गए हैं। कई पाकिस्तानी कलाकारों को ये बात हज़म नहीं हुई। इस फैसले से नाराज अभिनेत्री और अभ‌िनेताओं ने ट्व‌िटर पर अपनी नाराजगी जताई है। जिसमे टॉप पर ‘माहिरा खान’ हैं। बता दें कि माहिरा खान शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ फिल्म में काम कर चुकी हैं।

माहिरा ने ट्वीट करके कहा है कि, ‘क्या इस बात पर हम चर्चा नहीं करना चाहते। क्या हमें इस मुद्दे पर बिना किसी मेहनत के चुप करा दिया गया है। यह रेत पर खींची गई रेखाओं से परे है, यह निर्दोष लोगों की जान जाने के बारे में है! स्वर्ग जल रहा है और हम चुपचाप रो रहे हैं।’

इसके साथ ही पाकिस्तानी अभिनेत्री ‘हरीम फारूख’ ने भी नाराजगी जताई उन्होने कहा, ‘आज दुनिया चुप क्यों है। कश्मीर में इतनी अमानवीय घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है,और सब इसे नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं। यह समय आवाज उठाने व कश्मीर के साथ डटकर खड़े होने का है। यह समय अमानवता और अन्याय के खिलाफ खड़े हो जाने का है।’

बता दें कि पाकिस्तान के बेहद मशहूर अभिनेता ‘
‘हमज़ा अली अब्बासी’ ने भी अपने देश की जनता, नेता और अभिनेता से कश्मीर के लिए आवाज उठाने की अपील की है। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों को एक साथ आकर कश्मीर को लेकर भारत के फैसले के विरोध में खड़े होने कहा। इसके उन्होंने कहा है कि, जिनके पास सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा फॉलोइंग है उन्हें कश्मीर पर आवाज बुलंद करनी चाहिए।


Written by- Mansi 

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com