Breaking News
Home / ताजा खबर / प्रचार में इस नेता पर ‘चप्पल वार’, वो भी दूसरी बार।

प्रचार में इस नेता पर ‘चप्पल वार’, वो भी दूसरी बार।

बिहार के विधानसभा चुनाव अब बहुत नजदीक है इसी के लिए सभी राजनेता सभाओं और रैलियों के जरिए लोगों के सामने अपनी अपनी बात रख रहें हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी औरंगाबाद पहुंचे।

वहीं जब तेजस्वी लोगों को संबोधित कर रहे थे तो भीड़ में से किसी अनजान शख्स ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी। दरअसल, जिस दौरान तेजस्वी मंच पर जाकर बैठे और अपने कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे उसी दौरान किसी ने उनकी तरफ चप्पल फेंकी। जिसके बाद सभा में हंगामा मच गया।

ये कोई पहला वाक्या नहीं ह जब तेजस्वी के साथ ऐसी बदतमीजी हुई हो। इससे पहले भी उनके साथ ऐसी घटना हो चुकी है। बता दें कि औरंगाबाद में जब तेजस्वी मंच पर अपने कार्यकर्ताओं को कुछ निर्देश दे रहे थे। इसी दौरान एक चप्पल उनकी तरफ फेंकी गई। इस दौरान तेजस्वी का ध्यान किसी और तरफ था और वे बच गए, चप्पल उनके पीछे जाकर गिरी लेकिन शख्स यहीं नहीं माना और उसी समय उसने एक और चप्पल तेजस्वी की तरफ फेंक दी जो सीधे उनको जाकर लगी।

About Sakhi Choudhary

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com