Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / यूपी के प्रतापगढ़ में हाईवे पर मौत की टक्कर, 6 बच्चों समेत 14 की मौत

यूपी के प्रतापगढ़ में हाईवे पर मौत की टक्कर, 6 बच्चों समेत 14 की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सुबह सवेरे दर्दनाक खबर सामने आई है। प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत की खबर है। हादसा मानिकपुर इलाके के देशराज इनारा में देर रात के वक्त हुआ। दरअसल बारात से एक बोलेरो कार में सवार होकर लौट रहे लोग इस हादसे का शिकार हुए थे। हादसा उस वक्त हुआ जब कार अपना संतुलन खोकर रास्ते के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। कार और ट्रक के बीच की टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद में झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ है।

ये सभी लोग बाराती थे और नवाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर पहुंची पुलिस को शवों को बाहर निकलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को निकलाने के लिए पुलिस ने गाड़ी को गैस कटर से काटा था। हादसा इतना भयावह था कि पुलिस को कई घंटों तक शव निकलाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी थी। इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए 12 लोग कुंडा के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले थे। जबकि बोलेरो चालक समेत दो लोग कुंडा इलाके के एक दूसरे गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com