Breaking News
Home / ताजा खबर / आज के बाद डिक्शनरी के ‘अभिनंदन’ शब्द का अर्थ बदल जाएगा : पीएम मोदी

आज के बाद डिक्शनरी के ‘अभिनंदन’ शब्द का अर्थ बदल जाएगा : पीएम मोदी

सेंन्ट्रल डेस्क, साहुल पाण्डेय : भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से भारत लौट आए है। उनके भारत लौटने से जहां देश भर में खुशी का माहौल है तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी खुशी जा​हिर की है। वहीं आज विंग कमांडर के भारत लौट आने के बाद से ही दुनियाभर में इसे घटना को भारत की कुटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है। वही बीजेपी भी इसे मोदी सरकार की बड़ी जीत मान रहा है।

आज दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर से अभिनंदन का जिक्र किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के बाद दुनिया की डिक्शनरी में अभिनंदन का मतलब ही बदल जाएगा। कंस्ट्रक्शन टेकनॉलिजी इंडिया 2019 के कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम ने कहा कि हिन्दुस्तान जो भी करेेगा उसपर दुनिया उसे गौर से देखती है और देखेगी। उन्होंने कहा कि इस देश की ताकत है कि डिक्शनरी के शब्दों के अर्थ भी बदल जाते है। पीएम ने कहा — अभिनंदन का अर्थ होता है कंग्रेचुलेशन, लेकिन आज के बाद ‘अभिनंदन’ का अर्थ बदल जाएगा।

अपने इस भाषण में पीएम मोदी विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी के कायल दिखें। पीएम ने इससे पहले कल भी जब अभिनंदन भारत वापस आए तो एक पोस्ट करेते हुए लिखा था —

Welcome Home Wing Commander Abhinandan!

The nation is proud of your exemplary courage.

Our armed forces are an inspiration for 130 crore Indians.

Vande Mataram!

https://www.youtube.com/watch?v=Ui9oycbW8w4

पीएम मोदी ने अभिनंदन की बहादुरी की तारीफ की और उन्हें देश के 130 करोड़ जनता के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया था।

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com