Breaking News
Home / Uncategorized / मीका सिंह के बैन के बाद, एक नयी खबर सामने…

मीका सिंह के बैन के बाद, एक नयी खबर सामने…

पाकिस्तान में एक शादी में गाने के कारण मीका सिंह को बैन कर दिया गया था. जिसके बाद उनके घर के बाहर नारेबाजी लगाइ गयी और तोड़फोड़ भी की गयी थी. साथ ही उनके साथ काम करने वालों को भी बैन करने की वार्निंग दी गई.

 

जिसके बाद उन्होंने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए थे. उन्होंने मीडिया के सामने जो बात बोले जिसके बाद तो मामला और भी बिगड़ गया था. मीडिया कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जब नेहा कक्कर और सोनू निगम गए थे तब तो आप ने यह मुद्दा नहीं उठाया था, लगता है आपके लिस्ट में सिर्फ मेरा ही नाम है.  मीका सिंह के करियर का एंड पॉइंट दिख रहा था.


मगर उन्होंने फिर से कॉन्फ्रेंस बुलाकर सब से माफी मांगी और कहा कि ‘यह मेरा शायद परफॉर्मेंस करने का गलत समय था और मेरी वजह से अगर जनता को कोई भी ठेस पहुंचे तो मैं माफी मांगता हूं’. उन्होंने मीडिया से भी माफी मांगी अपने बर्ताव के लिए. उन्होंने एक माफीनामा भेजा जिसके कारण सीने एसोसिएशन ने उनकी माफी के बारे में फैसला लेते हुए माफ कर दिया साथ ही उनके ऊपर लगाए गए बैन को भी हटा दिया गया.

https://www.youtube.com/watch?v=rHiP1oJ1Wfs

Written by – Pooja Kumari

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com