सेंट्रल डेस्क सिमरन :- आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र में बेखौफ खनन माफिया ने गुरुवार को पुलिस पर फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं, सिपाहियों की बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। दोनों सिपाहियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर फोर्स पहुंचने से पहले माफिया भाग गए। पुलिस ने घेराबंदी कर दो ट्रैक्टर बरामद कर उन्हें सीज किया है। घटना राजस्थान की सीमा से सटे रुधऊ गांव की घटना है। गुरुवार की सुबह राजस्थान से चंबल की बालू लेकर आ रहे दो ट्रैक्टर को बाइक सवार दो सिपाहियों ने रोकने की कोशिश की। इस पर ट्रैक्टर सवार लोगों ने फायरिंग कर दी। सिपाहियों की बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। दोनों सिपाहियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर थाने से और फोर्स आई। फोर्स ने माफिया की धरपकड़ के लिए घेराबंदी की। इस पर ट्रैक्टर छोड़कर माफिया राजस्थान की ओर भाग निकले। इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।
पूर्व में सिपाही को मारी थी गोली
पांच महीने खेरागढ़ में खनन माफिया ने सिपाही को गोली मारी थी। इसके बावजूद पुलिस ने खनन माफिया की गिरफ्तारी के लिए कोई अभियान नहीं चलाया। क्राइम मीटिंग में हर बार निर्देश दिए जाते हैं कि खनन माफिया की सूची बनाकर कार्रवाई की जाए। खेरागढ़ के अलावा खंदौली, बाह, पिनाहट में अवैध खनन हो रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=MsJvx3gn0R8&t=2s