Breaking News
Home / देश / मोदी का पाक पर निशाना-खुद को संभाल नहीं सकते, 370 से है दिक्कत

मोदी का पाक पर निशाना-खुद को संभाल नहीं सकते, 370 से है दिक्कत

‘हाउडी मोदी’ में पीएम मोदी ने जैसे ही आर्टिकल 370 का जिक्र किया लोग खड़े होकर कई मिनटों तक तालियां बजाते रहे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 देश का 70 सालों से सबसे बड़ा चैलेंज था. जिसे हाल ही में भारत ने इस चैलेंज को फेयरवेल दे दिया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को पनाह देने का आरोप भी लगाया.

 

Image result for howdy modi event

 

 

पीएम मोदी ने कश्मीर पर कहा,‘‘आर्टिकल 370 को भारत का सबसे बड़ा चैलेंज था. हमने आर्टिकल 370 को भी फेयरवेल दे दिया है. आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था. इसका लाभ आतंकवादी और अलगावादी उठा रहे थे. अब सारे संवैधानिक अधिकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को भी मिल गए हैं. महिलाओं, बच्चों और दलितों के साथ भेदभाव कम हुआ.’’

 

 


 

 

 

आर्टिकल 370 पर बात करते हुए पीएम मोदी पाकिस्तान पर भी बात करने लगे. पीएम मोदी ने इशारों इशारों में ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश को न संभाल पाने की बात कह दी.‘‘हालांकि इससे(आर्टिकल 370 के हटने) कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है जिनसे अपना देश संभल नहीं रहा. इन लोगों ने भारत के प्रति नफरत को ही अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया. ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक हैं, आतंक को पालते-पोसते हैं. उनकी पहचान पूरी दुनिया अच्छी तरह जानती है.

 

पाकिस्तान पर सीधा आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘अमेरिका का 9/11 और भारत के 26/11 साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं? अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए. इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं. आतंक से लड़ने के मनोबल के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को भी स्टैडिंग ओवेशन दीजिए.’’

 

WRITTEN BY: HEETA RAINA

 

https://www.youtube.com/watch?v=2UMjmOahyws&t=102s

About News10India

Check Also

31 साल बाद यूपी बम ब्लास्ट का फरार आरोपी नजीर अहमद श्रीनगर से गिरफ्तार !

Written By : Amisha Gupta उत्तर प्रदेश में 31 साल पहले हुए बम ब्लास्ट मामले …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com