Breaking News
Home / अपराध / दो बीघा जमीन के लिए मां को मौत के घाट उतारा, फिर पत्नी के साथ भाग गया बेटा

दो बीघा जमीन के लिए मां को मौत के घाट उतारा, फिर पत्नी के साथ भाग गया बेटा

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   धनारी थाने के पीपलवाला गांव में इकलौते बेटे ने रविवार की रात अपनी बूढ़ी मां को जमकर पीटा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। कुछ ग्रामीणों ने वृद्धा को बचाने की कोशिश की। लेकिन, युवक व उसकी पत्नी ग्रामीणों को बुरा भला कहने लगे।  वृद्धा की हत्या के बाद आरोपी बेटा पत्नी और बच्चों के साथ भाग गया। सोमवार की सुबह दस बजे पहुंचे दामाद ने पुलिस को तहरीर दी। हत्यारोपी पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


 

पुलिस के अन्ुसार, रविवार की रात करीब दो बजे बेटे के डर से बिरजा देवी पडोसन रेणुका पत्नी मोहन लाल के घर सो रही थी। करीब दो बजे सुम्मेरी अपनी मां को सोते समय से खींच लाया और घर के बाहर ही घसीटकर पीटने लगा, जिससे उसका चेहरा लहूलुहान हो गया।


 

गांव के लोग बीच बचाव के लिए दौड़े, लेकिन सुम्मेरी व उसकी पत्नी रामवती ग्रामीणों को धमकी देने लगे। इसके बाद सुम्मेरी अपनी मां को घर के अंदर ले गया, जहां गला बदाकर मां की हत्या कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=jA5RVqTHf94&t=13s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com