Breaking News
Home / ताजा खबर / नवी मुंबई के ओएनजीसी प्लॉट में लगी आग, 5 लोगों की मौत

नवी मुंबई के ओएनजीसी प्लॉट में लगी आग, 5 लोगों की मौत

नवी मुंबई के उरण में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) के प्लांट में आग लग गई है. करीब सुबह 7:00 बजे गैस प्रोसेसिंग प्लांट में आग लगी. घटना में पांच मजदूरों की मौत हो गई है. कई लोग घायल होने की भी खबर आ रही है. आपको बता दें दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं जो आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही हैं. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

आग में घायल हुए सभी लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ओनएजीसी, द्रोणगिरी, जेएनपीटी, पनवेल और नेरुल के दमकलर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं.सभी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने भी दो किलोमीटर के क्षेत्र को घेर लिया है. प्लांट के पास रहने वाले लोगों को प्रशासन ने वहां से बाहर निकाल लिया गया है ताकि लोगों की जान को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.

 


 

ओएनजीसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘उरण तेल और गैस प्रसंस्करण संयंत्र में आज सुबह आग लग गई. ओएनजीसी अग्निशमन सेवा और संकट प्रबंधन टीम ने तुरंत इसपर कार्रवाई की. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इसका तेल प्रसंस्करण पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. गैस को हजिरा प्लांट में डाइवर्ट कर दिया गया है. स्थिति का आकलन किया जा रहा है’.

Written by – Ashish kumar

https://youtu.be/FSJc7bhS0Yc

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com