फिल्म अभिनेता अजय देवगन के पिता और स्टंट मास्टर वीरू देवगन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वीरू देवगन काफी अर्से से बीमार चल रहे थे। आज उन्होंने मुंबई में अपना अंतिम सांस लिया।
आपको बता दें कि मशहूर एक्टर अजय देवगन के पिता एक प्रसिद्ध स्टंट मास्टर थे। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में स्टंट करते देखा गया। उन्होंने करीब 80 से अधिक फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ करने का काम किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘हिंदुस्तान की कसम’ नामक फिल्म का निर्देशन भी किया था। स्टंट के लिए उनको कई पुरस्कारों से भी सम्मानित भी किया गया ।
सन 1957 में 14 साल के वीरू देवगन बॉलीवुड में घुसने की चाह लिए अमृतसर अपने घर से मुंबई के लिए भाग गए। साथ में तीन साथी और भी थे लेकिन उन्होंने काफी मेहनत कर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे लेकिन उनके साथी कुछ ही दिन के बाद मुंबई से वापस आ गए।
वीरू देवगन ने अपने बेटे यानि अजय देवगन को कामयाब बनने में काफी योगदान रहा। उन्होंने अजय देवगन के लिए बचपन से ही डांस क्लास, एक्टिंग क्लास, जिम बनावाया, हॉर्स राइडिंग सिखाया और फिर उन्हें अपनी फिल्मों की एक्शन टीम का हिस्सा बनाने लगे । आज अजय देवगन के सफल होने के पीछे उनके पापा की बहुत बड़ी मेहनत है।