Breaking News
Home / ताजा खबर / सिद्धार्थ को गालियां देकर ट्रोल हुईं देवोलीना, माहिरा-शेफाली की भिड़ंत, पांच खबरें

सिद्धार्थ को गालियां देकर ट्रोल हुईं देवोलीना, माहिरा-शेफाली की भिड़ंत, पांच खबरें

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:   सलमान खान का शो बिग बॉस 13 किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। कभी सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं तो कभी उनके साथ मस्ती करते नजर आते हैं। वहीं कभी कभी तो कंटेस्टेंट्स कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे खबरें बन जाती हैं। ऐसे में आपको इस न्यूज कैप्सूल में बताते हैं बिग बॉस 13 की पांच खबरें…

ट्रोल हुईं देवोलीना
टीवी पर संस्कारी बहू का किरदार निभाकर सभी के दिल में जगह बनाने वालीं देवोलीना भट्टाचार्जी का बिग बॉस में दूसरा ही अवतार नजर आ रहा है। हाल ही में शो में देवोलीना बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला पर चिल्लाती नजर आईं। हालांकि ये काम उन्होंने खुद को बाथरूम में बंद करके किया। लेकिन देवोलीना सिद्धार्थ को जोर जोर से गालियां देती नजर आईं। जिसके वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं।


 

बिग बॉस पर काम्या पंजाबी का ट्वीट
बिग बॉस 13 सुर्खियों में बना हैं और ऐसे में ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट और जानी मानी अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने भी शो को लेकर एक ट्वीट किया है। कंटेस्टेंट्स द्वारा बार बार सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट करने पर काम्या ने ट्वीट में लिखा, ‘अरे बिग बॉस 13 वासियों, कुछ तो नया कर लो। सिद्धार्थ शुक्ला ने कितने अंडे खाए? सिद्धार्थ शुक्ला कितना काम करता है? किससे कपड़े पैक करवाता है? कितना आलसी है, मगरमच्छ है और न जाने क्या-क्या है, भैया जो भी है बस ही है अब तक।’

शेफाली के पति पराग त्यागी का रिएक्शन
बिग बॉस 13 में कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला कैप्टन बन गई हैं लेकिन उनके कैप्टन बनने से घर के कुछ लोगों को समस्या हो गई है। ऐसे में जहां सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और हिंदुस्तानी भाऊ शेफाली के सपोर्ट में हैं तो वहीं देवोलीना और विशाल आदित्य सिंह ने उनकी कैप्टेंसी पर सवाल उठाए। ऐसे में अब शेफाली के पति पराग त्यागी ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि घर में कैप्टन बनना बिल्कुल भी आसान नही है।आपको बैलेंस करना पड़ता है।’


 

माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला के बीच हुई धक्का-मुक्की
बिग बॉस में लड़ाइयों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में इस लिस्ट में अब नया नाम माहिरा शर्मा और शेफाली का है। मंगलवार को बिग बॉस ने घरवालों को  ‘राक्षस’ टास्क दिया। इस टास्क में आसीम, अरहान और विशाल को ‘राक्षस’ बनाया है जो एक टेंट में बंद हैं। घरवालों को उन्हें किसी भी कीमत पर टेंट के बाहर आने से रोकना है। इस टास्क में माहिरा और शेफाली भिड़ने वाली हैं। इस टास्क में ही शेफाली और माहिरा भिड़ती नजर आ रही हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=6sIW984_VNI

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com